चन्दबरदाई द्वारा रचित "पृथ्वीराज रासो" में रावल समरसी का उल्लेख मिलता है। "पृथ्वीराज रासो" के अनुसार समरसी का विवाह अजमेर और दिल्ली के हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज की बहन पृथाबाई से हुआ था। जब | शहाबुद्दीन गौरी ने भारत के सम्राट पृथ्वीराज पर आक्रमण किया, तब समरसी पृथ्वीराज की और से देश की स्वतन्त्रता, धर्म व मान की रक्षा के लिए गौरी के विरूद्ध लड़े तथा अपने पुत्र कल्याण व अन्य सामन्तों सहित गन्धर के युद्ध में सन् 1192 ई. में वीरगति को प्राप्त हुए।
0 Comments